नौतन के भुलवनी मोड़ के समीप की है घटना
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन थाना क्षेत्र के नौतन भुलवनी मोड़ के पास बिजली के हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से एक युवक झुलस गया. बताते चलें कि जोखन प्रसाद का घर का निर्माण कार्य चल रहा था. जिसमें सूरज गुप्ता घर के निर्माण कार्य में लगा हुआ था. तभी घर के आगे छत के ऊपर से गुजर रहे हाई वोल्टेज 11000 तार के चपेट में आ गया और झुलस कर नीचे गिर पड़ा. स्थानीय लोगों ने नौतन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सीवान रेफर कर दिया. बताते चलें कि नौतन बाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर केडी डॉक्टर के घर तक सैकड़ों घरों के काफी नजदीक से छत के ऊपर से 11000 का हाई वोल्टेज तार गुजर रहा है.
जिसकी चपेट में अभी तक आधा दर्जन से अधिक लोग आ चुके हैं. इसे लेकर प्रभावित लोगों ने बिजली विभाग के पदाधिकारियों के यहां अनेकों बार गुहार लगा चुके हैं पर बिजली विभाग को कोई अंतर पड़ता नहीं दिख रहा है. लोगों ने बताया की बिजली विभाग पदाधिकारी उक्त तार को हटाने के लिए मोटी रकम की मांग कर रहे है. इस संबंध में मैरवा बिजली विभाग के जेई से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि कोई पैसे की डिमांड नहीं की गई है. लिखित आवेदन दें जांचकर हटाया जाएगा.