परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन प्रखंड के नौतन पंचायत के कुकुर भगत के टोला एवं पिपरा गांव के बीच रास्ते को लेकर तनाव उत्पन्न हो गया. इसकी सूचना पाकर अंचल पदाधिकारी अतुल कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया. बताते चलें कि नौतन पंचायत के कुकुर भगत के टोला एक दर्जन से अधिक घरों का निवास है. ग्रामीणों को जाने-आने का कोई सुलभ रास्ता नहीं है.
इसी बात को लेकर कुकुर भगत के टोला के लोगों और पिपरा गांव के कुछ लोगों से विवाद बढ़ गया. एक तरफ कुकुर भारत के टोले के लोगों का कहना है कि हमें रास्ते को लेकर काफी परेशानी है. वहीं पिपरा गांव के लोगों का कहना है कि हम लोगों का कश्तकारी जमीन है दबाव और मारपीट से रास्ता किसी शर्त पर नहीं देंगे. इसी बात को लेकर तनाव बना हुआ है. वहीं अंचल पदाधिकारी ने लोगों को समझा-बुझाकर के शांत करते हुए कहा कि यह काश्तकारी जमीन है. गांव समाज के लोगों के द्वारा ही इसका निपटारा किया जा सकता है.