परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर इस्लामियां नगर में स्थित एक अर्ध निर्मित मकान के शौचालय की टंकी से सोमवार की शाम तकरीबन 6:00 बजे एक युवक का शव बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक विद्युत विभाग में मीटर लगाने का काम करता था। वहीं मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर के ही कुशवाहा नगर के रहने वाले रामदेव प्रसाद के 21 वर्षीय पुत्र साहिल कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में मृतक के भाई ने बताया कि शनिवार की शाम 5:00 बजे उसको किसी नंबर से फोन आया था। जिसमें कहा गया था कि विद्युत का मीटर लगाना है। आप सिसवन ढाले के पास चले आइए। जिसके बाद साहिल कुमार सिसवन ढाला चला गया। उसके बाद उसका फोन स्विच ऑफ आने लगा।
हम परिवार के सभी लोग रात्रि 10:00 बजे से उसको लगातार खोजबीन करना शुरू किए। लेकिन कहीं भी उसका अता पता नहीं चला। परिवार के सभी लोग चिंतित हो गए। इसके बाद परिवार के लोगों ने नगर थाने में जाकर भाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई थी। उन्होंने बताया कि मेरे भाई की किसी भी व्यक्ति के साथ आपसी रंजिश नहीं थी। रविवार की शाम शौचालय की टंकी से शव बरामद होने की सूचना आसपास के लोगों के द्वारा उनके परिजनों को दी गई। घटना के बाद सभी परिवार आनन-फानन में वहां पहुंचे तो साहिल की शिनाख्त हो पाई। बता दें कि घटना के बाद पूरे परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। इधर दूसरी तरफ घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने मृतक के शव को अर्ध निर्मित शौचालय की टंकी से बाहर निकाला। और पोस्टमार्टम के लिए गाड़ी में लादकर सीवान मोर्चरी भेज दिया। वही मृतक के भाई ने जिला प्रशासन से भाई के हत्यारों को सजा दिलाने की मांग किया है।