हसनपुरा के महुअल महाल गांव में विरोध किया तो हथियार लहराकर दी धमकी, वीडियो फुटेज वायरल

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाना के महुअल महाल गांव में एक पक्ष द्वारा दिन दहाड़े हथियार लहराकर धमकाने का मामला सामने आया है. तलवार और हथियार लहराने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम है. इस मामले में एक पक्ष ने सरेआम घर में घुसकर 40 हजार रुपये लूट लेने पर विरोध करने पर हथियार लहराते हुए जान से मारने की धमकी दी गयी है. पीड़ित महुअल महाल निवासी मोहन प्रसाद का 21 वर्षीय पुत्र आशीष प्रसाद ने गांव के ही सुरेंद्र पांडे का 28 वर्षीय पुत्र भूषण पांडे तथा चंद्रशेखर पांडे को नामजद अभियुक्त बनाया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

थाने में दिए गये आवेदन में कहा गया है कि गांव के भूषण पांडेय सरेआम घर में घुसकर पेटी तोड़कर 40 हजार रुपये निकाल लिए और जा रहे थे. इतने में मेरे घर से निकलते देख मेरे दादा ने उन्हें रोककर पूछा कि बिना पूछे घर में कैसे घुस गए. इतने में आरोपित भूषण पांडेय के द्वारा मेरे दादा बबन साह को लफड़ थप्पड़ से मारपीट करने लगे. जिसका मैंने विरोध किया तो चंद्रशेखर पांडे ने अपने हाथ में तलवार और पिस्टल लेकर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की सरेआम धमकी दी. जबकि भूषण पांडे अपने हाथ में तलवार लिया हुआ था. हालांकि वायरल वीडियो में केवल एक ही व्यक्ति चंद्रशेखर पांडे अपने दोनों हाथों में तलवार और पिस्टल लेकर सरेआम लहराता हुआ दिख रहा है. इस मामले में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी है आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.