परवेज अख्तर/सिवान: राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 227 ए रामजनकी मार्ग पर टेकनिया व धनौती गांव के बीच मुख्य सड़क पर बाइक से घर वापस हो रहे गुठनी के ख़रीकाटोला गांव निवासी पूर्व अर्धसैनिक बल के जवान रमेश मिश्रा को दो बाइक पर सवार अपराधियों ने गोली मार दी. अपराधियों की गोली से घायल पूर्व सैनिक ने अपनी बुलेट बाइक पुनः चालू कर गुठनी पीएचसी पहुंच गये. गुठनी अस्प्ताल में प्राथमिक इलाज के बाद सीवान सदर रेफर कर दिया गया. रमेश मिश्रा जमीन खरीद बिक्री का काम करते है इनका कार्यालय मैरवा में है. वहीं से वे वापस घर जा रहे थे. रमेश मिश्र नव गठित गुठनी नगर पंचायत के उप चेयरमैन के संभावित प्रत्याशी है.
प्रभारी थानाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने बताया रमेश मिश्रा को गोली लगने की सूचना मिली है और अस्प्ताल में पुलिस अधिकारी गये थे और हम घटना स्थल का निरीक्षण कर क्षेत्र में गश्ती कर रहे है. इस घटना से एक बार फिर गुठनी क्षेत्र के लोग दहशत में आ गये है. गुठनी-मैरवा मुख्य मार्ग पर धनौती चट्टी से भठही तक आपराधिक जोन बन गया है. घटना के संबंध बताया जा रहा है कि धनौती और टेकनिया गांव के बीच खाली स्थान देखकर दो पल्सर पर चार की संख्या में आये अपराधियों ने उन्हें घर लिया लेकिन सेना के पूर्व जवान होने के नाते वे अपना बचाव करने लगे. जिससे गोली पैर में लगी और तब तक कोई गाड़ी आ गयी तो अपराधी भाग निकले.