परवेज अख्तर/सिवान: शहर के पत्रकार भवन में गुरुवार को तुरहा विकास मंच सीवान की बैठक हुई. इसमें 06 अगस्त को सूर्य पुत्र शनिदेव महाराज का वार्षिक पूजा का आयोजन करने को लेकर चर्चा की गयी. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पूजा का आयोजन गोपालगंज मोड स्थित टाउन हॉल में होगा. बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व जिला परिषद सदस्य लालबाबू प्रसाद ने कहा कि कार्यक्रम के दिन सबसे पहले शनिदेव की पूजा अर्चना की जाएगी. इसके बाद समाज से जुड़े वैसे बच्चों को सम्मानित किया जाएगा. जिन्होंने वर्ष 2022 के मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उर्तीण हुए है. इसके अलावा समाज के सभी त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया जाना है.
इनके साथ ही चिकित्सक, सरकारी कर्मी और समाज हित में कार्य करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा. सभी लोगों के बीच हरियाली के उद्देश्य से पौधा का भी वितरण किया जाएगा, ताकि अपने घर पर जाकर अपने आस पास पौधरोपण करेंगे. ताकि हरियाली बढ़ सके. कहा कि पेड़ मानव व जीव-जन्तु के लिए अनमोल है। इसके बिना हमलोग सांस नहीं ले सकते. हर व्यक्ति को पौधा जरूर लगाना चाहिए. मौके पर राजन साह, रामप्रवेश प्रसाद, बबलू साह, शर्माजी साह, अनिल कुमार, अशोक प्रसाद, लालबाबू साह, सुरेंद्र तुरहा, संतोष कुमार साह, भगवान साह, विकास कुमार, अमरजीत साह, वाल्मीकि साह, अर्जुन साह, मुन्ना कुमार, दीलिप साह, आलोक कुमार, कृष्णा कुमार साह, राजाराम साह, संदीप कुमार, विजय कुमार साह मौजूद रहे.