परवेज अख्तर/सिवान: सिवान में शुक्रवार को आरवाईए की हुई बैठक जिसमें आरवाईए के प्रदेश अध्यक्ष आफताब आलम उपस्थित थे । बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष आफताब ने कहा कि देश आजादी के 75वे साल में प्रवेश कर चुका है और इसी साल देश के नौजवानों के क्रांतिकारी आंदोलन की बुलंद आवाज इंकलाबी नौजवान सभा का 7 राष्ट्रीय सम्मेलन 10 से 11 सितंबर को 1857 क्रांति हुल विद्रोह के नायक बिरसा मुंडा nilamber-pitamber और सिद्धू कानो की धरती झारखंड में होने जा रहा है हमारा मुल्क नौजवानों का मुल्क है यहां आधी से अधिक आबादी 25 साल से कम उम्र की नौजवानों की है और 62% आबादी 15 से 59 के बीच की उम्र की है कोई भी देश अपनी नौजवान आबादी को सम्मानजनक रोजगार देख कर ही तरक्की कर सकता है विकास और विश्व गुरु के शोर-शराबे के बीच बेरोजगारी व महंगाई का ऐसा खराब आलम आजाद भारत में कभी नहीं हुआ था.
संप्रदायिक भावनाएं भड़का कर फूट डालने वाली मुद्दों पर महीनों बहस करने वाली मीडिया के लिए रोजगार कोई सवाल नहीं है सरकार और मीडिया नौजवानों के बीच नफरत बांटने के कारोबार में मस्त हैं अग्नीपथ जैसे विनाशकारी योजनाएं ला करके देश को बर्बाद करने की कोशिश हो रही है देश में जितने भी परीक्षाएं हो रही है वह धांधली के शिकार होकर के और नौजवान को केवल हर साल फॉर्म भरवाने का काम किया जा रहा है ऐसे में देश के नौजवानों को इंकलाबी नौजवान सभा का झंडा को थाम ते हुए सदस्य बनना चाहिए और देश में बेरोजगारी धार्मिक उन्माद के खिलाफ रोजगार और न्याय के लिए लड़ना चाहिए ।
आरवाईए के प्रदेश सहसचिव जयशंकर पंडित और प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र प्रसाद ने कहा कि झारखंड में होने वाला राष्ट्रीय सम्मेलन में सिवान से सैकड़ो नौजवान भाग लेंगे और इससे पहले सदस्यता और नौजवानों को गोलबंद करने के लिए गांव गांव पद यात्रा करते हुए 28 अगस्त को आरवाईए सिवान जिला का सम्मेलन किया जाएगा। इस बैठक में योगेंद्र यादव, तारकेस्व यादव, पंकज यादव, प्रदीप कुशवाहा, अनीश कुशवाहा , इन्द्रजीत कुशवाहा, जगजीतन शर्मा, पुष्पेंद्र पासवान, सौकत , नेमत खान, सतेंद्र चौहान, तारकेस्व यादव, अनुराग दुबे , विनोद बसफोर, सहित तमाम नौजवान नेता उपस्थित थे।