सिवान: हाई कोर्ट के मामले को लेकर नौतन के पिपरा गांव में पहुंच सिवान एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा ने की जांच पड़ताल

0

✍️ परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
जिले के नौतन थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में गुरुवार को सीवान एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा नौतन थाना के पिपरा गांव में पूर्व में हुए भूमि विवाद मारपीट की मामला में हाई कोर्ट के आदेश पर जांच पड़ताल करने पहुंचे. बताते चलें कि सर्वप्रथम सीवान एसपी सौरव कुमार नौतन थाना पहुंचे. थाने पहुंचकर थाने में पदस्थापित पदाधिकारियों से पूछताछ कर थाना क्षेत्र के पिपरा गांव पहुंचे जो पूर्व में हुए कामेश्वर तिवारी और प्रशांत तिवारी के बीच मारपीट मामले का जांच पड़ताल करते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ किये.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस मौके पर साथ में स्थानीय नौतन थाना प्रभारी अरविंद कुमार उपस्थित रहे. उसके बाद सीवान के तरफ़ चले गए. बताते चलें कि एक माह पूर्व भूमि विवाद को लेकर पिपरा गांव के कामेश्वर तिवारी और प्रशांत तिवारी के बीच मारपीट हुआ था. जिसे लेकर नौतन थाना में मामला दर्ज किया गया है. इस संबंध में विशेष जानकारी के लिए सीवान एसपी से दूरभाष से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट का मामला था.जिस का जांच पड़ताल करने पहुंचे थे.