परवेज अख्तर/सिवान: भगवानपुर हाट सोंधनी सड़क से एक शराबी को पुलिस ने पकड़ ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने में शराब पीने की पुष्टि होने पर उसे गिरफ्तार किया.
विज्ञापन
गिरफ्तार शराबी पड़ोसी सारण जिला के सहजीतपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा गांव के कपूरी राम है. उसे रविवार को एएसआई शशिभूषण कुमार ने पकड़ा था. जिसे सोमवार को जेल भेजा गया.

















