दरौंदा: प्राथमिकी दर्ज नहीं होने पर डीएम के आदेश पर जांच करने पहुंचे पीजीआरओ

0
siwan dm
  • एक वर्ष बाद भी थाना प्रभारी ने नही किया प्राथमिकी दर्ज
  • महिला ने मुख्यमंत्री के जनता दरबार मे किया था आवेदन

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के पश्चिमी हड़सर गांव में बुधवार को जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बिपिन राय ने मुख्यमंत्री जनता दरबार से आये आवेदन का जांच करने के लिए पहुंचे. बताया जा रहा है कि पश्चिमी हड़सर गांव में 05 जून 2021 को घर बनाने के दौरान छत पर से एक मजदूर की गिर गया था. जिसका इलाज के क्रम में मौत हो गई थी. जिस व्यक्ति की मौत हुई थी वह हड़सर गांव निवासी राजवंशी राम थे. जो गांव के ही सुखदेव महतो के घर मजदूरी करने गए थे. राजवंशी राम के मौत के बाद उनकी पत्नी मुरती देवी ने दरौंदा थाना में सुखदेव महतो एवं उनके पुत्र धनंजय महतो पर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया था. लेकिन उस समय थाना प्रभारी अजित कुमार सिंह द्वारा आवेदन लेने से इनकार कर दिया गया था. कई महीनों तक थाना का चक्कर काटा गया लेकिन प्राथमिकी दर्ज नही हुआ. उसके बाद मुरती देवी ने पुलिस कप्तान को आवेदन दिया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसके बाद भी प्राथमिकी दर्ज नही हुई. जिसके बाद आवेदिका ने मुख्यमंत्री के जनता दरबार मे आवेदन किया. मुख्यमंत्री ने आवेदन का संज्ञान लेते हुए. जिला अधिकारी को जांच का आदेश दिया. जिला अधिकारी के आदेश पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बिपिन राय ने लगभग एक साल बाद जांच करने के लिए पश्चिमी हड़सर गांव में दरौंदा के पूर्व थाना प्रभारी अजित कुमार सिंह, वर्तमान थाना प्रभारी कैप्टन शाहनवज एवं अंचलाधिकारी दिनानाथ कुमार के साथ पहुंचे. स्थल जांच के क्रम में आवेदिका मुरती देवी, उनके पुत्र सुमन कुमार राम, बहु सुनीता देवी, मुरती के देयादिन तिलेसरी देवी, पूर्व थाना प्रभारी अजित कुमार सिंह, चौकीदार चंद्रिका मांझी, वर्तमान थाना प्रभारी कैप्टन शाहनवाज, अंचलाधिकारी दिनानाथ कुमार, आरोपित सुखदेव महतो, पूर्व सरपंच सोनामती देवी का बयान दर्ज किया. श्री राय ने कहा कि एक वर्ष से अधिक समय हो गया. थाना के द्वारा आज तक प्राथमिकी क्यो नहीं दर्ज की गई. जांच के क्रम में जो भी आरोपित होंगें उनपर कार्रवाई की जाएगी.