परवेज अख्तर/सिवान: देवरिया डकैती कांड के पीड़ित परिवार से मिलकर पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव ने उन्हें ढांढस दिलाया तथा ग्रामीणों की आग्रह पुलिस कप्तान और एसडीपीओ से वार्ता कर कांड का उद्द्भेदन करने का आग्रह किया. पूर्व सांसद श्री यादव ने पीड़ित परिवार के मुखिया सह शिक्षक राजेश पांडे को ढांढस दिलाते हुये यह घटना काफी निंदनीय है और गांव क्षेत्र के लिये चिंतनीय भी है. इसलिये इस घटना के उद्द्भेदन के लिये हम पुलिस के वरीय अधिकारियों से वार्ता करेंगे. पीड़ित परिवार वालों ने उनको बताया कि इस घटना ने महिलाओं का मानसिक रूप से भी काफी परेसान कर दिया है.
उनका एक एक ज्वेलरी डकैतों ने निकलवा लिया तथा घर के हर कमरो के अलमीरा में रखे कीमती सामान निकाल लिया. विदित हो कि रविवार की मध्य रात्रि 15 की संख्या में हथियार से लैश देवरिया गांव में आये नकाबपोश डकैतों ने राजेश पांडे के घर मे भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया. 8 माह की बच्ची को नवविवाहिता के गोद से छीन गन पॉइंट पर रख सभी सदस्यों को बंधक बनाकर काफी देर तक लूटपाट किया. घटना के बाद जांच करने मौके पर पहुचे पुलिस कप्तान शैलेश कुमार सिंहा ने कहा था यह घटना पुलिस के लिये चुनौती है हम दो दिन में डकैतों को पकड़ लेंगे.