छपरा: मांझी कृषि विज्ञान केंद्र में सतत जीविकोपार्जन योजना के अंतर्गत कार्यरत मास्टर रिसोर्स परसन का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया.कार्यक्रम का उद्घाटन कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक व प्रधान डॉ अभय कुमार सिंह प्रखंड परियोजना प्रबंधक संजय कुमार क्षेत्र समन्यवक जय प्रकाश ने दीप प्रज्वलित कर किया.कृषि वैज्ञानिक डॉ जितेंद्र चंद चंदोला ने प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए बताया कि बकरी पालन एवं जीविकोपार्जन में इसका महत्व, एकीकृत कृषि प्रणाली में लगाये जाने वाले फल,
सब्जी एवं फूल का मूल्य पोषण वाटिका की रूपरेखा एवं महत्व,पशुओं के लिए चारा का उत्पादन ,मुर्गियों एवं पशुओं में बीमारियों के रोकथाम के अलावा कई महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी दी जाएगी.प्रशिक्षण के पहले सत्र में डॉ अभय कुमार सिंह ने बकरी पालन से जीविकोपार्जन से सम्बंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी दी. प्रशिक्षण “मूल आजीविका विकल्पों के लिए पशु आधारित एकीकृत कृषि प्रणाली मॉडल”है.,यह कार्यक्रम 30 जुलाई तक चलेगा.इस मौके के कई कृषि वैज्ञानिक मौजूद थे.