थाने में आवेदन देकर मदद की लगाई गुहार
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव निवासी शिवनाथ राम एव भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य सुबह दरौली बाजार से अमरपुर अपने घर जा रहे थे. तभी अमरपुर मलाह्र टोली के रास्ते काशीनाथ भगत के बथान के पास नंदलाल चौधरी ने अपने हाथ में पिस्टल लहराते हुए मेरे ऊपर जानलेवा हमला कर दिया. हमलावर ने माले नेता के ऊपर पिस्टल से फायरिंग किया, लेकिन गलिमत रही की गोली किसी भी हिस्से में नहीं लगा और बाल-बाल बच गया. मौका को देखते हुए माले नेता वहां से अपनी जान बचाने के लिए भाग निकला. पीड़ित व्यक्ति ने इस घटना के संबंध में दरौली थाने में हमलावरों के खिलाफ लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराया है. आवेदन में पीड़ित ने दर्शाया है कि दरौली से घर जाते समय बरौली घाट के समीप बृज मोहन यादव और परमेश्वर यादव ने फोन से नंदलाल चौधरी को लाइनअप किया तथा हमारे ऊपर जानलेवा हमला करने तथा हथियार देने का साजिश काशीनाथ यादव और संजय यादव ने किया.
यह सभी लोग मेरे परिवार सहित मेरे ऊपर कभी भी हमला कर सकते हैं. साथ ही पीड़ित ने बताया कि हम लोगों की यह दुश्मनी पुरानी चल रही है. जब दो साल पूर्व मेरे बेटे सोनू और नंदलाल चौधरी की भतीजी दिव्या ने रजामंदी से शादी कर लिया था. इस संबंध में दरौली थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराया गया था. अंत में सीजीएम कोर्ट ने दोनों के सहमति से शादी करा दिया तथा केस खत्म हो गया था. इसके बावजूद अचानक घटी इस घटना ने पीड़ित परिवारों के सदस्यों की चिंता बढ़ा दी है. वहीं पीड़ित परिजनों ने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए अतिशीघ्र दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग किया है. वहीं थाना प्रभारी ने बताया की आवेदन मिला हैं जाच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.