परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के अमहरा गांव में शुक्रवार को पिस्टल व चाकू दिखाकर मोबाइल सहित दुकान से सामान लूट लेने का ममला प्रकाश में आया है. पीड़ित द्वारा इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई गयी है. पीड़ित ने आवेदन में कहा है कि फुलवरिया-टारी नहर पर मुख्य सड़क के किनारे अमहरा गांव निवासी जय प्रकाश साह की किराना दुकान व आटा चक्की से 29 जुलाई को शाम 6 बजे गांव में तेज बारिश के दौरान कुछ लोग रुके हुए थे. उसी क्रम में बारिश खुलने के बाद तीन चार लोग चले गए.
आठ लोग आपराधिक प्रवृत्ति के थे रुक गए. दुकान पर पीड़ित का पुत्र गोलू था. जिसे अपराधियों ने पहले चाकू दिखाया तो गोलू उलझने लगा. फिर पिस्टल दिखाया तो सहम गया. अपराधियों ने पिस्टल दिखा दुकान से पांच हजार रुपये व एक मोबाईल लूट कर चले गए. अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम देकर नहर की मुख्य सड़क से पंजवार गांव के तरफ एक मोटरसाइकिल से भाग निकले. थाना प्रभारी मो. तनवीर आलम ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. जांच चल रही है.