थाना क्षेत्र के हहवा गांव की है घटना
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के हहवा गांव में अपराह्न में बिजली के स्पर्शघात से अवकास प्राप्त 40 वर्षीय फौजी की मौत हो गयी. बताया जाता है कि फौजी घर पानी चढ़ाने वाला बिजली मोटर है. बिजली मोटर किसी कारण बंद हो गया था. जिसे चालू करने के लिए फौजी गया. स्विच ऑन करने के बाद भी पानी मोटर नहीं चालू हो रहा था. फौजी मोटर को जैसे टच किया. मोटर में चिपका हीं रह गया. एक्स फौजी हहवां गांव के स्व. रामनरेश ठाकुर का 40 वर्षीय पुत्र शंकर ठाकुर बताया जाता है. मृतक की पत्नी पड़ोस के पंचायत जिगरवां में शिक्षक है. फौजी के अकस्मात मौत पर पीड़ित पत्नी व तीन बच्चों के बीच चीत्कार मार रोने बिलखने का माहौल उत्पन्न हो गया.
परिजनों के दहाड़ मार रोने की घटना की आवाज सुन कर आसपास के लोगों की हुजूम एकत्रित हो गया. आसपड़ोस के लोग पीड़ित परिवर को समझाने-बुझाने में लगे थे. ग्रामीणों में माहौल गमगीन था. घटना स्थल पर पहुंचने वाले सभी लोगों के आंखों से आंसू छलक रहा था. मृतक के तीन लड़की व एक सात वर्षीय पुत्र प्रियांश बताया जाता है जो अपने तीनों बहनों से छोटा भाई है. पिता के शव से लिपट कर रोने की दृश्य देख कर सभी की आंखेँ गीली दिख रही थी. मृतक के घर के अन्य सदस्य दूसरे प्रदेशों में रहते है. उनके पहुंचने पर शव का अंतिम दाह संस्कार हो की बात बताई जा रही थी.