सोमवार को सीजेएम कोर्ट में पेशी के बाद भेजा जेल
परवेज अख्तर/सिवान: एमएलसी प्रत्यासी रईस खान के काफिले पर हमला के आरोप में गिरफ्तार कुख्यात आफताब को सोमवार की शाम पुलिस ने सीजेएम कोर्ट में पेशी कराई. पेशी के पूर्व कोरोना जांच कराई गई. रिपोर्ट निगेटिव और कोर्ट में बयान दर्ज कराने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इसके पूर्व पूछताछ के क्रम में आफताब आलम ने पुलिस के समक्ष अपना गुनाह स्वीकार करते हुए बताया है कि उसने साथियों के साथ मिलकर गोलियां चलाई थी. बताते चलें कि 50 हज़ार का इनामी अपराधी आफताब मियां को पटना एसटीएफ व सीवान एसआईटी की टीम ने रविवार की सुबह 8 बजे मध्यप्रदेश के भिलाई के जमुनहा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया था. बताया जाता है कि एमएलसी प्रत्याशी रईस खान के काफिले पर हमले के बाद सराय ओपी थाना क्षेत्र के चाप गांव निवासी आफताब मियां मध्य प्रदेश के भिलाई जिले के जमुनहा थाना क्षेत्र में रहता था. कुछ ही दिन पहले बिहार सरकार ने जिले के कुख्यात अपराधियों आफताब मियां, गोलू सिंह और राहुल सिंह पर 50 हज़ार का इनाम घोषित किया था. आफताब मियां पर 50 हजार के इनाम की घोषणा होने के बाद पुलिस को सुराग मिला कि वह मध्य प्रदेश के भिलाई जिले के जमुनहा थाना क्षेत्र में रह रहा है. जहां पटना एसटीएफ एवं सीवान एसआईटी टीम ने संयुक्त रुप से रविवार की सुबह भिलाई जिले के जमुनहा थाना क्षेत्र के उसके गाने वाले स्थान पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद सोमवार को सीवान लेकर पहुंची और सीजेएम कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया.
अफताब के निशानदेही पर चल रही है छापेमारी
एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि बीते दिनों हुई गोलीबारी के मामले में आफताब मियां अभियुक्त था. जिसपर दर्जनों मामले भी दर्ज हैं. पुलिस उसकी निशानदेही पर जांच कर रही है. जल्द से जल्द फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.