परवेज अख्तर/सिवान: आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में विद्या भारती द्वारा आयोजित विज्ञान सप्ताह में महावीरी सरस्वती शिशु मंदिर हकाम में सोमवार को छात्र छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुवात प्रधानाचार्या सुमन तथा अभिभावक जितेन्द्र सिंह के दीप प्रज्वलन से हुई. छात्रों ने विज्ञान पर आधारित सोलर सिस्टम, रेपराट्री सिस्टम, बैलेंस डाइट इत्यादि विषयो पर मॉडल तैयार किया.
विज्ञापन
प्रधानाचार्य सहित अभिभावक तथा विज्ञान के आचार्य राजेंद्र कुमार तथा नवीन कुमार दुबे के द्वारा सभी छात्र-छात्राओं के मॉडल का निरीक्षण किया गया. कक्षा पंचम से छात्र आयुष को प्रथम स्थान, तृतीय से छात्रा प्रज्ञा को द्वितीय स्थान तथा पंचम के छात्र अनुज को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. छात्रको विद्यालय की प्रधानाचार्य के द्वारा पुरस्कृत किया गया.