परवेज़ अख्तर/सिवान: पटना में आयोजित ईस्ट जोन एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए मैरवा रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के तीन खिलाड़ियों का चयन बिहार एथलेटिक्स टीम में किया गया है. यह जानकारी रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के संस्थापक एवं निदेशक संजय पाठक ने दी.संजय पाठक ने बताया कि एकेडमी के तीनों खिलाड़ियों का चयन विभिन्न आयु वर्गो के लिए पूर्वी क्षेत्र एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए बिहार राज्य एथलेटिक्स टीम के प्रशिक्षण शिविर में किया गया है. विदित हो कि 88 वां बिहार राज्य ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गुल्ली कुमारी ने अंडर-16 आयु वर्ग में 2000 मीटर एवं 800 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत बिहार टीम में जगह बनायी. वहीं सिमरन परवीन ने अंडर 14 आयु वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया.
जबकि अंडर-18 आयु वर्ग में एकेडमी के ही अर्जीत कुमार यादव ने 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त कर बिहार टीम में अपना स्थान पक्का किया. संजय पाठक ने बताया कि इन सभी खिलाड़ियों के चयन संबंधी सूचना बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के कार्यालय से निर्गत सूची के द्वारा प्राप्त हुई है. यह प्रतियोगिता बिहार राज्य एथलेटिक्स एसोसिएशन एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में पटना के कंकड़बाग स्पोर्ट्स कंपलेक्स में 29 जुलाई से 31 जुलाई 2022 तक आयोजीत हुआ. प्रतियोगीता में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को बिहार टीम में जगह बनाने पर आईएमए सीवान के अध्यक्ष डॉ शशिभूषण सिन्हा, सचिव डॉ शरद चौधरी, संयुक्त सचिव डॉ अशोक कुमार, डॉ सत्यप्रकाश, डॉ रामएकबाल प्रसाद गुप्ता, डॉ संगीता चौधरी, डॉ रीता सिन्हा, डॉ रामाजी चौधरी, डॉ आर एन ओझा, हेमंत कुमार पाठक सहित कई अन्य लोगों ने बधाई एवम शुभकामनाएं दी है.