प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने 6 घंटे में अपहृता को किया बरामद
परवेज़ अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती का अपहरण कर लेने की प्राथमिकी सोमवार को दर्ज होते ही बसंतपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने जांच शुरू कर दी. अपहृता की मां सोमवार को बसंतपुर थाना पहुंच अपनी आप-बीती सुनाते हुए मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई. अपहृता की मां के दिये आवेदन में घटना पिछले महीने 16 तारीख की बताई गई है. जिसमे गांव के ही पांच लोगों को नामजद किया गया है. प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी. इसी दौरान सारण के महिला थाना पुलिस ने सोमवार की दोपहर अवहृत युवती को हिरासत में लेने की सूचना दी.
सूचना मिलते ही बसंतपुर थाने में तैनात ट्रेनी एसआई स्वाति कुमारी दलबल के साथ सारण के महिला थाना पहुंच अपहृता को कब्जे में ले कर सोमवार की रात बसंतपुर थाना पहुंची. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि अपहृता की मां ने गांव के ही पांच लोगों को आरोपित किया है. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद महिला थाना सारण के सहयोग से महज 6 घंटे में अपहृता को बरामद कर लिया गया है. बरामद अपहृता को मेडिकल जांच व 164 के बयान के लिए मंगलवार को सिवान भेजा गया है.