परवेज अख्तर/सिवान: भाकपा माले हसनपुरा प्रखंड सचिव उमेश प्रसाद ने कहा कि एमएच नगर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर का सांठ गांठ सामंती लोगों से है. डीबी डकैती मामले में निर्दोश एक महिला सहित दो लोगों को चार दिनों से हाजत में बंद करके रखे है. चालान भी नहीं कर रहे है. दलितों का टेपो भी उठा कर थाने लाए है. भाकपा माले जिला प्रशासन से इसकी जांच कर उचित कार्रवाई की मांग करते हुए निर्दोष लोगों को छोड़ने की मांग की है. वहीं प्रखंड सचिव श्री प्रसाद के नेतृत्व में गुरुवार को माले का एक जांच टीम पकड़ी के डीबी गांव पहुंच कर घटना जांच की.
जिसमें रमाकांत तिवारी ने साजिश रचकर दलितों को फंसाया है. जांच में पता चला कि ए जमीनदार और सामंती है. गरीबों का शोषण करते है. बीते 28 जुलाई को दलितों के दरवाजे पर जाकर बोले थे कि हमारा सिंचाई के लिए पाइप बिछाओ, खेत में पानी चलाओ. अगर तुमलोग ये काम नहीं करोगे तो तुमलोगों को किसी केश में फंसा देगें. और षड़यंत्र के तहत फंसा दिया. जांच टीम में मुख्य रुप से दयानंद कुशवाहा,मुस्लीम अंसारी, जनार्दन यादव,संजर अली व सोबराती अंसारी आदि शामिल रहे.