आंदर: हाईटेंशन विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से चालक की मौत

0

सात फीट की ऊंचाई पर झूल रहा था हाई टेंशन धारा प्रवाहित विद्युत तार

परवेज अख्तर/सिवान: जिले में विद्युत विभाग की लापरवाही लोगों की जान की आफत बन आई है. जर्जर हो चुके तार जमित से 7 फीट की ऊंचाई पर हाईटेंशन 11 हजार के विद्युत धारा प्रवाहित तार मौत का दावत दे रही है. शिकायत के बावजूद भी विभाग के अधिकारी इस पर अमल नहीं कर रहे हैं. बताते चले कि आंदर थाना क्षेत्र के चंदौली-गंगौली गांव में गुरुवार की रात हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक जीप चालक झुलस गया जहां उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान गांव निवासी शमसुल हक खान के 59 वर्षीय पुत्र शौकत अली खान के रूप में की गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने विद्युत विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और पीड़ित परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि शौकत अली खान जीप चालक का काम करते हैं.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गुरुवार की रात वह अपनी जीप लेकर घर पहुंचे थे और जीप लगाने के बाद उसकी सफाई कर रहे थे इसी दौरान हाईटेंशन विद्युत तार के चपेट में आ गया और झुलश गया. आनन-फानन में परिजनो ने सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गयी. इधर शौकत अली खान की मौत के बाद परिवार में मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया हैं. मृतक के पड़ोसियों ने बताया कि शौकत अली परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य थे. वह चालक का काम करते थे और जीप चला कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे. अब उनकी मौत हो जाने के बाद परिवार का जीविका कैसे चलेगा यह सभी को चिंता सता रही है. मौके पर महाराजा सिहं व मोहन सिंह आदि मौजूद रहे.