परवेज अख्तर/सिवान: बिहार कुम्हार-प्रजापति समन्वय समिति समाज के लोगों के उत्थान एवं विकास कराएगी. यह समाज अभी न तो एमएलए है और न ही एमपी. किसी राजनीतिक दल ने इस समाज के लोगों को एमपी-एमएलए-एमएलसी बनाने के लिए कार्य नहीं किया है. दावा किया गया है कि देश में कुल 90 लाख कुम्हार हैं लेकिन फिर भी यह समाज सत्ता केंद्र से बहुत दूर है. सरकार से मांग की गई है कि कुम्हार समाज के सात सूत्री मांगों पर विचार करे और इन्हें न्याय दिलाएं.
शनिवार को जिला मुख्यालय पर हुए विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन देकर डीएम के माध्यम से सीएम को अपनी बात पहुंचाई जाएगी. यह विरोध प्रदर्शन सभी जिलों में चल रहा है. पुश्तैनी धंधा कर अपना जीवन यापन करने वालों को अब मिट्टी भी आसानी से प्राप्त नहीं हो रही है. धरना में विक्रम प्रसाद, विक्रमा पंडित, लक्ष्मण कुमार प्रजापति, उमेश प्रजापति, विनोद प्रजापति, हरेंद्र प्रजापति, विजय कुमार, राजकमल, श्री राम, मंटू पंडित, शंभू, देवेंद्र पंडित आदि लोग मौजूद रहे.