सिवान: बरौनी ग्वालियर ट्रैन से उतर कर भाग रहे दो चोर को जीआरपी ने किया गिरफ्तार

0

जंक्शन पर पॉकेटमारी व चोरी की घटनाओं को देते थे अंजाम

परवेज अख्तर/सिवान: सीवान जंक्शन से जीआरपी ने 11124 बरौनी ग्वालियर ट्रैन से उतर कर भाग रहे दो चोर को गिरफ्तार कर लिया. बताते चले कि दोपहर तकरीबन 01.45 बजे गाड़ी प्लेटफॉर्म 03 पर रुकते ही एस -10 बोगी से चोर-चोर का हल्ला सुनायी दिया. जैसे ही जीआरपी उक्त कोच के नजदीक पहुंची तो देखा कि 02 युवक कोच से कूदकर तेजी से दौड़ते हुये पूरब की तरफ भागा रहे हैं. जीआरपी ने आवाज लगाई लेकिन नही रुके जिसके बाद बलो द्वारा पीछा करते हुये प्लेटफार्म 02/03 के पूर्वी छोर के पास से पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान दोनों की पहचान महराजगंज थाना क्षेत्र के कापियां निजामत निवासी राजेंद्र कुमार पांडे का पुत्र आकाश कुमार पांडे व राम प्रताप पांडे का पुत्र रोहित कुमार पाण्डेय के रूप में की गई.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि हम दोनों बहुत दिनों से स्टेशन परिसर एवं चलती ट्रेनों में सोये हुये यात्रीयों का पर्स / मोबाईल चुरा लेते है तथा मोबाईल को अंजान व्यक्तियों से कम दाम में बेच देते हैं और योजना बनाकर घटना को अंजाम देते हैं. उक्त दोनों लोग गाड़ी में चोरी के उध्देश्य से छपरा से सवार होकर आ रहे थे. जब गाड़ी सीवान स्टेशन पहुंच रही थी तो ये एक सोये हुये यात्री के पॉकेट से मोबाईल निकाल रहे थे एवं आकाश वहीं खड़ा होकर निगरानी कर रहा था. इसी बीच दूसरा यात्री मोबाईल निकालते हुये देख लिया एवं चोर – चोर का हल्ला करने लगा. तब तक गाड़ी सीवान स्टेशन पर खड़ी हो गयी. रोहित और आकाश चोर-चोर का हल्ला होता देख भागने के क्रम में बोगी में ही मोबाईल को फेंककर गाड़ी से नीचे उतरकर भगने लगे तभी पुलिस के द्वारा पकड़े गये.उन्होंने यह भी बताया कि हमलोगों का एक चोरी का गिरोह है जिसमें आकाश काम करता है.