सहायक सराय थाना क्षेत्र के पपौर गांव की है घटना
परवेज अख्तर/सिवान: सहायक सराय थाना क्षेत्र के पपौर गांव में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में है. मृतक की पहचान पपौर गांव निवासी अशोक तिवारी का 24 वर्षीय पुत्र पंकज तिवारी के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार को पंकज के पट्टीदार बांसदेव तिवारी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. मामला बढ़ चढ़कर मारपीट में तब्दील हो गया था. इस घटना में पंकज की बेरहमी से पिटाई कर दी गई थी. घटना के बाद पीड़ित को आनन-फानन में स्थानी क्लीनिक में लेकर जाया गया था. उसके बाद चिकित्सकों ने सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया था. सीवान सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद युवक की स्थिति बिगड़ती चली गई. जिसके बाद अंत में चिकित्सकों ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया था।
बताया जाता है कि पटना पीएमसीएच पहुंचने से पूर्व ही युवक की मौत हो गई. इधर पंकज की मृत्यु होने के बाद परिवार के लोगों में कोहराम मच गया. बतादें कि मारपीट की घटना के बाद पचरुखी के सहायक सराय थाने की पुलिस ने आरोपित सख्त बांसदेव तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है. इधर पटना पीएमसीएच में पंकज की मृत्यु होने के बाद उसका सोच सीवान सदर अस्पताल लाया गया. जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया. उसके बाद पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया. बताते चलें कि मृतक अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था. मृतक के परिजनों ने बताया कि अभी तक उसकी शादी नहीं हुई थी शादी के लिए रिश्ते आ रहे थे.