सिवान के चनौर में 66 वीं बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 568 रैंक लाने वाली शमा परवीन का जोरदार स्वागत

0

परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
66 वीं बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सीवान जिले के चनौर निवासी शमा परवीन ने 568 रैंक लाकर सफलता की मिसाल कायम की है. वहीं इनकी सफलता पर घर-परिवार में खुशी का माहौल है. परिजन से लेकर रिश्तेदार व शुभचिंतक तक बधाईयां दे रहे हैं. बहरहाल, बीपीएसपी परीक्षा में 568 रैंक पाने वाली शमा परवीन का चयन आपूर्ति निरीक्षक के पद पर हुआ है. इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय परिजनों के अलावा शिक्षकों को दिया है. शमा परवीन दिल्ली से जब सीवान पहुंची तो सीवान जंक्शन पर पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव के द्वारा मिठाई खिलाकर सफलता की बधाई दिया गया. इसके साथ ही भाजयुमो जिलाध्यक्ष हैप्पी यादव, चंदौली गंगौली के मुखिया प्रतिनिधि महाराजा सिंह, बीडीसी मोहन पांडे के द्वारा पुष्प भेंटकर स्वागत किया गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2022 08 07 at 8.14.21 PM

इस मौके पर जदयू नेता मंसूर आलम, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, पूर्व जिला पार्षद रिज़वान आलम, इरशाद खान, मोहसिन खान के साथ सैकड़ों लोग उपस्तिथ रहे. जिन्होंने बारी-बारी से मिलकर उन्हें बीपीएससी एग्जाम में सफल होने की बधाइयां दी. मालूम हो कि चनौर निवासी शमा परवीन अपने पिता की हत्या के बाद जीरादेई प्रखंड के चंदौली गंगौली में रहकर आगे की पढाई की. उसने धज्जू सिंह उच्च विद्यालय भरथुईगढ से हाईस्कूल, महेंद्र उच्च विद्यालय सह राजकीय इंटर कॉलेज से इंटर की पढाई की. इसके बाद विद्या भवन से ग्रेजुएशन किया. उसकी सफलता पर गांव के साथ-साथ ननिहाल के लोग खासे प्रसन्न है.