थाना क्षेत्र के चांदपाली गावं के समीप हुयी घटना
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जीरादेई थाना क्षेत्र के चांद पाली गांव के समीप सड़क पर मंगलवार की संध्या दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई. जिसमें एक बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तथा उस पर बैठे दोनों युवक भी जख्मी हो गए. वहीं बाइक लड़ने के कुछ क्षण के बाद दोनों बाइक चालकों में बात विवाद हुआ और मामला मारपीट में तब्दील हो गई. जिसमें मोहित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया तथा इस दौरान हॉकी से मारकर मोहित कुमार का दाहिना पैर तोड़ दिया गया तथा शरीर के अन्य स्थानों पर मार कर जख्म बना दिया गया. आस-पड़ोस के लोग दौड़कर बीच-बचाव कर घायल को मंगलवार की रात सीवान के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
पीड़ित युवक मैरवा थाना क्षेत्र के विष्णुपुरा गांव के रहने वाले मिंटू प्रसाद का पुत्र 18 वर्षीय मोहित कुमार है. पीड़ित मोहित कुमार के माता बेबी देवी ने बुधवार के दिन उक्त मामलों को लेकर जिरादेई थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है. उन्होंने अपने आवेदन में अंकित किया है कि उनका पुत्र मोहित कुमार अपने बहन के घर सीवान के पपर गया हुआ था. वापस लौटने के दौरान चांद पाली गांव के समीप उसकी बाइक से उक्त गांव के ही रहने वाले दो बाइक सवार टकरा गया तथा गाली-गलौज करते हुए मोहित कुमार को मारपीट कर घायल कर दिया तथा हॉकी से मारकर उनका दाहिना पैर तोड़ दिए. गंभीर स्थिति में उसको सिवान के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. इस मामले में उन्होंने चांद पाली गांव के रहने वाले इरशाद अली के पुत्र सैल अली, तौकीर अली का पुत्र जाफर अली, जमाल अली के पुत्र तालिब अली और हाफिज उर्फ तरकारी अली के पुत्र युसूफ अली को मारपीट मामले में नामजद किया है.