दरौंदा: प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती महिलाओं का हुआ जांच

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौंदा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार को प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत सैकड़ों गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच किया गया. डॉ. संजय कुमार ने कहा कि सबसे पहले महिलाओं का एंटीजेन जांच हुआ. उसके बाद एचआईवी, हेमोग्लोबिन, बीपी, शुगर, वजन, रक्त इत्यादि की जांच कर कर्मियों द्वारा दवा दी गई. जांच के बाद जो गर्भवती महिलाएं कोविड-19 का बूस्टर डोज नही ली थी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन को टीका भी लगाया गया. टीका लगाने के बाद सभी गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक नाश्ता एवं समय समय पर जांच तथा डॉक्टरी सलाह लेने की बात कही गई. मौके पर अस्पताल प्रबंधक जीतेन्द्र कुमार सिंह, यूनिसेफ इंचार्ज अमित कुमार सिंह, फार्मासिस्ट राकेश कुमार, लैब टेक्नीशियन संजय गिरि, डाटा ऑपरेटर दिलीप कुमार सहित एनएम व सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे.