परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन थाना के मिश्रचक गांव में शनिवार को दो पक्षों के लोगों में पुरानी रंजिश को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट में हमलावरों ने एक पक्ष के तीन लोगों की पिटाई कर घायल कर दिया। जिनको स्थानीय लोगों की मदद् से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौतन भर्ती कराया गया है। घायल व्यक्ति के द्वारा थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है ।तथा दोषियों पर उचित कार्रवाई करने की मांग किया गया है। मिश्रचक के पशुपतिनाथ दूबे ने बताया कि वे अपने घर पर अपनी पोती के साथ रहते हैं। वे अपने बाथान पर चाय पी रहे थे। उसी दौरान दर्जनों की संख्या में महिला पुरुष पहुंच कर हमला बोल दिया।
तथा जान से मारने की नीयत से मारपीट कर उन्हें बेहोश कर दिया। इसके बाद हमलावरों ने धारधार हथियार तथा रॉड से सिर पर वार किया गया। जिससे वे खून से लथपथ हो गये। यह सब देख उनके दो भतीजे बैजनाथ दूबे तथा छोटे दूबे बचाने के लिए आए तो उनके ऊपर भी हमलावरों ने ताबड़तोड़ हथियार से वार कर घायल कर दिया । ग्रामीणो द्वारा बीच बचाव कर घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है । घायल पशुपतिनाथ दूबे ने थाने में आवेदन देकर दो महिलाओं सहित चौदह लोगों को आरोपित किया है। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है। मामले की छानबीन की जा रही है।