सिसवन: दो दोस्तों पर अंधाधुंध फायरिंग, एक की मौत, दूसरा घायल

0

लौटने के क्रम में सिमसिमिया गांव के समीप हुई घटना

✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
सिसवन थाना क्षेत्र के सिमसिमिया गांव के समीप रविवार की देर शाम बाजार से घर लौट रहे बाइक सवार दो दोस्तों पर अपराधियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दी. इस घटना में एक युवक की गोली लगने से मृत्यु हो गई. जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसकी स्थिति गंभीर देखते हुए सीवान सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. घटना में मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के कचनार गांव निवासी उमाशंकर यादव के पुत्र राकेश यादव के रूप में हुई है. जबकि अपराधियों की गोली से जख्मी सोनू कुमार यादव उसी गांव का रहने वाला है. घटना का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है. लोग प्रेम प्रसंग से भी जोड़कर इस घटना को जोड़ रहे है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2022 08 16 at 7.23.21 PM

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि मृतक युवक कचनार गांव निवासी उमाशंकर यादव के पुत्र राकेश यादव (18) रविवार की रात क़रीब आठ बजे अपने साथी गांव के ही गोलू यादव के साथ कचनार बाजार से अपने घर लौट रहा था. तभी सिमसिमिया सड़क पर पहले से घात लगाए सशस्त्र अपराधियों ने दोनों युवकों पर पर फायरिंग कर दी. जिसमें राकेश यादव के गर्दन पर गोली लग गई, जबकि उनके साथी गोलू यादव के जांघें में गोली लगी. जिससे दोनों युवक जमीन पर गिर गए और अपराधी फरार हो गए. घटना के बाद आस-पड़ोस के लोग खून से लथपथ राकेश यादव व गोलू यादव को आनन-फानन में सिसवन रेफरल अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने राकेश यादव को मृत घोषित कर दिया.

जबकि घायल गोलू की स्थिति नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सीवान रेफर कर दिया. इधर गोली मारने के मामले में मृतक के साथी ने छह लोगों को नामजद आरोपी बनाया है. जिसमें पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने कहा पुलिस जांच कर रही है. तीन आरोपित गिरफ्तार है. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है. जल्दी घटना का पटाक्षेप करते हुये फरार तीन अन्य आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.