सिवान में कुख्यात बब्लू साई समेत दो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी

0

✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर स्थित एक मोबाइल नेटवर्क टावर समीप 26 जून की देर रात्रि बाइक सवार बदमाशों ने रुपए की लेनदेन को लेकर पूर्व से चल रहे विवाद में प्रापर्टी डीलर राजेश कुमार सिन्हा को गोली मारकर घायल कर दिया था।इस मामले में फरार चल रहे नामजद आरोपित कुख्यात बब्लू साई समेत एक अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।यहां बताते चले कि बब्लू साई के विरुद्ध महादेवा ओपी क्षेत्र के महादेवा मिशन कंपाउंड निवासी सह मेसर्स शुभम कंस्ट्रक्शन के डायरेक्टर श्री अजय कुमार यादव उर्फ मुन्ना चौधरी ने भी गिरफ्तार बब्लू साई के विरुद्ध 2 जुलाई को वाट्सएप कॉल कर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस को आगाह किये थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सूचना प्राप्त होते हीं पुलिस रंगदारी मांगने के मामले में काफी सक्रिय हो गई थी।पुलिस ने छापेमारी के दौरान बब्लू साई समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।दोनों की गिरफ्तारी पचरुखी थाना क्षेत्र के मंदरापाली गांव से हुई है।हालांकि गिरफ्तारी के बारे में पुलिस कुछ भी बताने से साफ साफ इंकार कर रही है।सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार कुख्यात बब्लू साई को नगर थाना परिसर में रखकर पूछताछ की जा रही है।जिसमे नगर थाना इंस्पेक्टर श्री जयप्रकाश पंडित,सराय ओपी प्रभारी श्री उपेंद्र सिंह, रघुनाथपुर थानाध्यक्ष श्री तनवीर आलम एवं महादेवा ओपी प्रभारी श्री विपिन कुमार पूछताछ के दौरान शामिल हैं।