महाराजगंज: मौनिया बाबा मेला को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को ले हुई बैठक

0

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज अनुमंडल के सभागार में मंगलवार को उत्तर बिहार के प्रसिद्ध झंडा मेला को ले शांति समिति की बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता महाराजगंज के एसडीओ संजय कुमार ने की. बैठक में झंडाखड़ा के अनुज्ञप्तिधारी व गण्यमानय लोग शामिल हुए. एसडीओ संजय कुमार ने कहा विगत दो साल कोरोना के कारण गैप था उस गैप को आस्था, हर्षोल्लास के साथ भरने का प्रयास किया जाएगा. जुलूस व झंडा मेला शांति और भाईचारा के साथ संपन्न हो हम सभी को प्रयास करना है. मेला में साफ सफाई, बिजली, पानी की व्यवस्था पर विशेष चर्चा की गई. अस्थाई शौचालय निर्माण, सड़कों पर लाइटिंग, चिकित्सा व्यवस्था, एंबुलेंस की व्यवस्था पर जोर दिया गया. महाराजगंज के एसडीपीओ ने कहा मेला दर्शकों की सुरक्षा की जिम्मेवारी पुलिस को है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बच्चों के अभिभावक अपने बच्चों के जेब में परिचय पत्र व मोबाइल नंबर जरूर रखें. ताकि उनके अभिभावक तक बच्चे को पहुंचाने में आसानी होगी. चप्पे-चप्पे पर पुलिस रहेगी. बैठक में एसडीपीओ पोलास्त कुमार, महाराजगंज के बीडीओ डॉ रविरंजन, आरओ राजीव कुमार, एमो रंजन कुमार, ईओ हरिश्चंद्र , दारौंदा सीओ दीनानाथ सिंह, बीडीओ दिनेश कुमार, महाराजगंज थानाध्यक्ष रणधीर कुमार, दारौंदा थाना प्रभारी कैप्टन शहनवाज आदि अधिकारी के आलावे डॉ अभय कुमार, प्रो सुबोध कुमार सिंह, कामाख्या सिंह, संजय सिंह, संतोष कुमार उर्फ गुड्डू, सतेंद्र कुमार ठाकुर, बली प्रसाद, रामबाबू प्रसाद, जयप्रकाश सिंह आदि लोग उपस्थित थे.