मैरवा में वार्डवार बाल संरक्षण समिति के गठन पर जोर

0
Siwan Online News

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मैरवा प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में हुई. बैठक में बाल विवाह, बाल मजदूर, बाल तस्करी, बाल उत्पीड़न पर अंकुश लगाने के लिए ग्राम स्तर पर बाल संरक्षण समिति गठन करने पर विस्तृत चर्चा की गई है. बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ धनंजय कुमार ने कहा कि समिति की सक्रियता से ही बाल श्रम पर रोक लगेगा तथा बालकों को उचित संरक्षण मिल पायेगा.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं बाल विवाह, बाल मजदूरी, बाल उत्पीडन, बाल तस्करी पर भी अंकुश लगेगा.उन्होंने पंचायत और वार्ड स्तर पर बाल संरक्षण समिति के गठन करने का आदेश दिया.प्रमुख वीरेंद्र भगत ने कहा कि बाल संरक्षण समिति सभी जनप्रतिनिधियों एवं स्वयंसेवी संस्था की जिम्मेवारी है की कोई भी बच्चा बाल मजदूरी, बाल विवाह तथा सामाजिक कुपोषण का शिकार न हो. इसके लिए हर स्तर पर जागरूकता और सहयोग की जरूरत है. बैठक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, श्रम पदाधिकारी समेत सभी जनप्रतिनिधि मौजूद थे.