परवेज अख्तर/सिवान: रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक अजय कुमार यादव ने मंगलवार को सीवान जंक्शन पर खड़ी गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन के एक बोगी से एक रेल यात्री को भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार किया. पकड़े गए व्यक्ति का नाम जितेश कुमार है जो हुसैनगंज थाने के रफीक पूर्व निवासी स्व. दिनेश प्रसाद का पुत्र है. रेलवे सुरक्षा बल ने उसके पास से लगभग 61 पीस किंगफिशर कंपनी का 500 एमएल का बीयर बरामद किया.
अजय कुमार यादव ने बताया कि आरपीएफ पोस्ट द्वारा आपरेशन सर्तक के तहत चलाये गए अभियान के मद्देनजर सीवान जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों की जांच की जा रही थी. उन्होंने बताया कि स्टेशन पर समय लगभग 14:10 बजे प्लेटफार्म संख्या-1 पर आई गाड़ी संख्या 05156 में चेकिंग के दौरान साधारण कोच में 02 झोला में रखे 61 अदद किंगफिशर बीयर प्रत्येक 500 एमएल के साथ एक व्यक्ति जितेश कुमार को गिरफ्तार किया गया.
            
		
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													














