परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड के हथौड़ा गांव स्थित है श्री कांतधाम में श्री बांके बिहारी प्राकट्योत्सव आज से शुरू होगा. इस संबंध में मंदिर प्रबंध समिति के सदस्यों की बैठक प्रबंध समिति के अध्यक्ष ए के पांडेय की अध्यक्षता में हुई. जिसमें कार्यक्रम को अंतिम स्वरूप दिया गया. इस संबंध में श्री पांडेय बताया कि इस वर्ष श्री बांके बिहारी जी का प्राकट्योत्सव तीन दिवसीय होगा. प्रथम दिन प्राकट्योत्सव के लिए स्थानीय ग्राम देवताओं का विधिवत पूजा अर्चना कर उन्हें आमंत्रित किया जाएगा. दूसरे दिन 24 घंटे का अखंड अष्टयाम प्रारंभ होगा और इसी दिन दोपहर प्रांगण में स्थित श्री लक्ष्मेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक किया जाएगा.
मध्य रात्रि में श्री बिहारी जी के प्रकट होने की भव्य झांकी श्रद्धालु देख पाएंगे इस बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम और श्री बिहारी जी के प्रकट होने की कथा की प्रस्तुति जाने-माने कथावाचक एवं भोजपुरी गायक टुनटुन हलचल द्वारा की जाएगी. तीसरे दिन श्री बिहारी जी को छप्पन भोग लगाया जाएगा तथा अखंड अष्टयाम की पूर्णाहुति के पश्चात महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा. प्राकट्योत्सव को लेकर मंदिर को भव्य सजाया गया है. श्रद्धालु वृंदावन स्थित श्री बांके बिहारी जी की छवि को श्रीकांत धाम में ही देख सकते हैं. इस अवसर पर अधिवक्ता अरविंद कुमार पांडेय, मुखिया विजय चौधरी, बीडीसी प्रेम कुमार, पैक्स अध्यक्ष शंभू यादव, शिक्षक अमरजीत, अशोक कुमार पांडेय, राजीव कुमार मिंटू, मनीष कुमार, चंदन यादव समेत कई लोग मौजूद थे.