सिवान: प्रदेश सरकार से पूर्व सैनिकों ने जताया आक्रोश

0

परवेज अख्तर/सिवान: ज़िले के पूर्व सैनिकों द्वारा सूबे में सैनिकों, पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों के साथ हो रहे हत्या, अपहरण व मारपीट की घटनाओं पर नाराजगी व्यक्त की है. 18 अगस्त को पटना कंकड़बाग में लांस नायक बबलू कुमार की गोली मारकर की हत्या पर पूर्व सैनिक सेवा संघ द्वारा प्रशासन के सुस्त रवैये पर चिंता जाहिर की गई. शहीद बबलू कुमार के सम्मान में सीवान रेलवे स्टेशन रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमें सभी पूर्व सैनिक व समाजसेवी कैंडल जलाकर शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2022 08 20 at 7.20.28 PM

सभा की अध्यक्षता कर रहे सूबेदार मेजर अरविंद कुमार सिंह ने कहा की देश सेवा के बाद सेवानिवृत्त सैनिकों को सम्मान की जरूरत है. उन्होंने सभी सामाजिक कार्यकर्ता व पूर्व सैनिक साथियों से अपील किया कि यदि प्रशासन हमारी सुरक्षा सुनिश्चित करने में असमर्थ होगी तो हमे खुद आगे बढ़कर अपनी सुरक्षा करनी होगी. जो सैनिक देश के सरहदों को सुरक्षित कर सकता है वो अपने परिवार व समाज की भी सुरक्षा करना जनता है. मौके पर सूबेदार मेजर ऑनरेरी लेफ्टिनेंट उत्तम सिंह, सार्जेंट रामबाबू गुप्ता, हवलदार दिलीप कुमार तिवारी, सुनील सिंह, मुकेश कुमार, प्रदीप कुमार, अरविंद शर्मा, मुकेश यादव सहित सैकड़ों पूर्व सैनिक उपस्थित रहे.