परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में मंगलवार को आपदा से बचाव को ले जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का उद्घाटन उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख विनोद कुमार सिंह एवं बीडीओ संतोष कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर गोपी पतियांव पंचायत की मुखिया मनोरंजन कुमार ने दिया। इसमें भूकंप, बारिश्, बाढ़, अगजनी समेत कई आपदा से बचाव के गुर बताए गए। प्रशिक्षण में चकरी, गोपीपतियांव, कुशहरा एवं फुलवरिया पंचायत के जनप्रतिनिधियों को आपदा, जोखिम, न्यूनीकरण एवं प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण गुरुवार तक चलेगा। इस मौके पर उपप्रमुख रामू कुमार यादव, सीओ सुगाली सेठ, अंचल नाजिर रवि कुमार, दिलीप भगत सहित कई पदाधिकारी तथा जनप्रतिनिधि शामिल थे।
विज्ञापन