परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड के हसनपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत कुल 30 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई. यह जांच प्रभारी चिकित्सक पदाधिकारी डॉ अभय कुमार के नेतृत्व में डॉ राणाप्रताप सिंह व डॉ माहे कायनात के द्वारा किया गया. इस दौरान विभिन्न गांवों के 30 गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच किया गया.
विज्ञापन
वही अस्पताल पहुंची गर्भवती महिलाओं का एलटी असलम फारूकी द्वारा शुगर का लेबल, ब्लड की मात्रा, एचआईवी की जाँच, बॉडी वेट आदि की जांच की गई. जबकि जरूरत के अनुसार सभी गर्भवतियों को अस्पताल द्वारा दवा जरूरत के हिसाब से आयरन के साथ कैलशियम की खुराक दिया गया. मौके पर एएनएम माधवी कुमारी सहित गर्भवती महिला उपस्थित रहे.