परवेज अख्तर/सिवान: व्यापार मंडल और मत्स्यजीवी सहयोग समिति के चुनाव के लिए दो दिनों तक चलने वाली नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार को पूरी हो गई. इस दौरान नामांकन के अंतिम दिन व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद के लिए 4 और सदस्य पद के लिए 12 अभ्यर्थियो ने पर्चा दाखिल किया. वहीं अब तक अध्यक्ष पद पर कुल पांच, जबकि सदस्य पद पर कुल 25 सदस्यों ने पर्चा भरा है. इसी प्रकार मत्स्यजीवी सहयोग समिति के लिए नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए एक जबकि महिला सदस्य के लिए 8 और पुरुष सदस्य पद के लिए 8 आवेदन पड़े. वहीं अब तक मत्स्यजीवी सहयोग समिति के लिए अध्यक्ष पद पर कुल 3, पुरूष सदस्य पर कुल 11 और महिला सदस्य के लिए कुल 9 आवेदन पड़े है.
अभ्यर्थियों के नामांकन हेतु व्यापार मंडल के लिए प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सह प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी सतीश कुमार और मत्स्यजीवी सहयोग समिति के लिए कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा जितेंद्र पांडे को सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. जो सभी अभ्यर्थियो के नामांकन प्रपत्र प्राप्त किये. निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि अभ्यर्थियों से प्राप्त नामांकन प्रपत्रो की संवीक्षा 24 और 25 अगस्त को की जाएगी. नाम वापसी के लिए 27 अगस्त को तिथि निर्धारित की गई है. 3 दिसंबर को मत्स्यजीवी सहयोग समिति के लिए कुल 1660 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.