परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के पश्चिमी हरिहांस के पश्चिम पकड़ी शेख़ मोहल्ला स्थित एक तालाब से एक नौ वर्षीय बालक का शव बरामद किया गया. बताया जाता है कि वह पिछले दो दिनों से घर से लापता था. मृत बालक की पहचान नेयाज ठीकेदार के पुत्र मो अमीर के रूप में हुई है. मृतक के परिजन बालक की हत्या कर शव को पानी मे फेंकने का आरोप लगा रहे हैं. परिजनों ने बताया कि मासूम बालक के चेहरे और शरीर पर कई जगह पर गहरे जख्म के निशान हैं. इसलिए आशंका जतायी जा रही है कि छात्र की हत्या करने के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए उसके शव को पोखरे में फेंक दिया गया था. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक छात्र का शव मंगलवार की रात में लगभग 10 बजे बरामद हुआ है. इधर घटना के बाद उसके परिजनों में कोहराम मच गया था.
वहीं घटना के संबंध में मृत छात्र के परिजनों ने बताया कि नौ वर्षीय आमीर अहमद दो दिन पहले सोमवार की देर संध्या में अपने घर से गायब हो गया था. परिजनों की काफी खोजबीन के बावजूद भी उसका कहीं पता ठिकाना नहीं चला. उसके परिजन अभी उसे ढूंढ ही रहे थे कि गांव के ही पोखरी में एक बालक का शव पानी के सतह पर उबलते हुए देखा गया. इसके बाद गांव के बच्चों ने चिल्लाना शुरू किया तो आवाज, सून कर आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हुई. इसके बाद इसकी जानकारी मृतक के परिजनों को मिली. शव की पहचान होने पर उसके परिवार में कोहराम मच गया. घटना के संबंध में मृतक के पिता नेयाज मियां ने मासूम छात्र की हत्या करने का आरोप पुलिस के समक्ष लगाया है. वहीं घटना के बाद पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. इस संबंध में थाना में अज्ञात प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. मृतक आमिर अहमद अपने सात भाई बहनों में पांचवे नंबर पर था.