- सोहिलपट्टी बाजार स्थित सीएसपी में घुस कर दिया घटना को अंजाम
- एक बाइक पर तीन की संख्या में सवार थे अपराधी
✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
बसंतपुर थाना क्षेत्र के सोहिलपट्टी बाजार स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के सीएसपी केंद्र पर एक बाइक से पहुंचे तीन बेखौफ अपराधियों ने संचालक को बुधवार की सुबह करीब 9 बजे गोली मार दिया. उसके बाद हथियार लहराते हुए तीनों अपराधी बाइक से फरार हो गए. गोली लगने से घायल हुए सीएसपी संचालक बसंतपुर थाना क्षेत्र के उसरी के स्व. दीपा राय के पुत्र उपेंद्र राय उर्फ भोला (50) बताये जाते है. परिजनों व आसपास के लोगों ने घायल सीएसपी संचालक को बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. तभी बसंतपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, एएसआई शैलेन्द्र कुमार राय, जितेंद्र राम दलबल के साथ सीएचसी पहुंच घटना की जानकारी लेने में जुट गए.
बसंतपुर सीएचसी में घायल की स्थिति नाजुक देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. उसके बाद एम्बुलेंस से घायल सीएसपी संचालक को सदर अस्पताल भेजा गया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घायल सीएसपी संचालक को पटना रेफर कर दिया. इधर बसंतपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार बलबल के साथ सोहिलपट्टी बाजार पहुंच सीएसपी केंद्र का जायजा लेते हुए जांच शुरू कर दिए. पुलिस ने अगल-बगल के दुकानदारों से भी अपराधियों के बारे में पूछताछ की. उसके बाद सीसीटीवी फुटेज देखने के लिए थानाध्यक्ष ने बोला तो पता चला कि सीएसपी केंद्र व अगल-बगल में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है. उसके बाद सोहिलपट्टी बाजार के ही एक निजी स्कूल में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर पुलिस अपराधियों की पहचान व उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है.