परवेज अख्तर/सिवान: मैरवा थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया तीसरा शाखा में गुरुवार को एक पॉकेट मार को रंगे हाथों पकड़ कर लोगों ने खूब धुनाई कर दी. इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल पॉकेटमार को रेफरल अस्पताल पहुंचाया.
विज्ञापन
पकड़ाया पॉकेट मार अपना नाम अभिषेक कुमार पटना राजापुर वार्ड नंबर 1 का निवासी बताया है. उसने बताया कि वह अपने गर्लफ्रेंड को उपहार में मोबाइल देने के लिए पॉकेट मारी किया. उसने यह भी बताया कि उसके दो साथी फरार हो गए. इस मामले में पुलिस उसका इलाज कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

















