हसनपुरा: गायघाट महावीरी मेले में पहलवानों ने दिखाया अपना अपना दाव पेंच

0
aakda mela

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड के गायघाट में गुरुवार को महाबीरी मेला स्थानीय प्रशासन की देख रेख में शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. महावीरी जुलूस गायघाट शिव मंदिर से महाबीर की मूर्ति के मुखिया सीमा देवी के अवास होते हुए पूरब टोला काली स्थान होकर दंगल के आखड़ें तक लाकर संपन्न हुआ. तत्पश्चात दंगल का आयोजन किया गया. बीडीओ राजेश्वर राम व आंदर थानाध्यक्ष कुमार वैभव, रघुनाथपुर थानाध्यक्ष तनवीर आलम, मुखिया प्रतिनिधि टूनटून सिंह आदि ने संयुक्त रुप से फीता काटकर दंगल का शुभारंभ किया. इस दौरान बनारस, लखनऊ, अयोध्या, देवरिया व बीएमपी महिला पहलवान सीवन के पहलवानों ने अखाड़े में शामिल होकर अपना अपना दाव पेंच दिखाया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दंगल के उदघोषक अजय पहलवान देवरिया रहे. वहीं विजेता महिला पुरुष पहलवानों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. वहीं दूसरी तरफ हुसैनगंज थाने के सहुली में दंगल का आयोजन किया गया. दंगल में विभिन्न प्रांतों से पहुंचे पहलवानों ने अपना अपना दाव पेंच दिखाया. दंगल में विजयी पहलवानों को पूजा समिति द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया गया. मौके पर धर्मेंद्र सिंह, सोनू अली, तारिक इकबाल, बीरेंद्र चौहान, दुर्गालाल सोनी, सुरेंद्र सोनी,श्यामबाबू सोनी, नागमणि शर्मा, ललन साह,बृज साह, राजकुमार शर्मा, संतोष साह, पिंटू सिंह,संदीप साह,चंदन सिंह उपस्थित रहे.