परवेज अख्तर/सिवान: बिजली चोरी के विरुद्ध छापेमारी दल द्वारा नगर थाना में तीन उपभोक्ताओं के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. बिजली चोरी कर तीनों उपभोक्ताओं ने विभाग का लाखों रुपया की क्षति की है. मामले में कनीय विद्युत अभियंता शहरी नागेंद्र कुमार ने अपने आवेदन में बताया कि छापेमारी दल सोनार टोली निवासी दुर्गा प्रसाद के परिसर में पहुंचा पाया गया कि सीधे पोल से टोका लगाकर कर बिजली उर्जा की चोरी की जा रही थी.इनके द्वारा छापेमारी के दौरान बिजली कनेक्शन संबंधित कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया.
इनका लोड 1365 वाट घरेलू संवर्ग में पाया गया. इनके द्वारा उर्जा चोरी से कंपनी को दो लाख पांच हजार एक सौ दो रुपया की क्षति हुई है. दूसरी छापेमारी कुम्हार टोली निवासी भीम कुमार के परिसर में पहुंचा पाया गया कि सीधे पोल से टोका लगाकर कर बिजली उर्जा की चोरी की जा रही थी.इनके द्वारा उर्जा चोरी से कंपनी को चौवालिस हजार एक सौ नौ रुपया की क्षति हुई है.वहीं तीसरी छापेमारी कसेरा टोली निवासी उमेश प्रसाद के परिसर में पहुंचा तो पाया गया कि इनके परिसर में मीटर लगे होने के बावजूद इनके द्वारा मीटर बाईपास कर विद्युत उर्जा की चोरी की जा रही थी.इनके द्वारा उर्जा चोरी से कंपनी को एक लाख उन्नीस हजार आठ सौ चौवन रुपया की राजस्व क्षति हुई है.