परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक की गई . बैठक की अध्यक्षता नगर इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित ने किया. विदित हो कि 31 अगस्त से गणेश महोत्सव प्रारंभ होगा. पांच दिन बाद पूजन समाप्त होगा. बैठक में गणेश उत्सव को श्रद्धा, सद्भावना, प्रेम तथा भाईचारा के साथ मानने पर विचार विमर्श किया गया.वही इस पर्व को आस्था, प्रेम, भाईचारा और सद्भावना से मनाने का आग्रह किया तथा सहयोग करने का अपील किया. श्री पंडित ने पर्व के सफल आयोजन के लिए शांति समिति के सदस्यों से उनकी राय भी मांगी.साथ ही साथ दंडाधिकारियों और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति पर भी विचार किया गया.शांति समिति के वरीय सदस्य प्रमिल कुमार गोप ने बताया की सुनिश्चित स्थानों पर पुलिस तथा पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाती है.
उन्होंने आगे कहा की पर्व के पूर्व नगर की सफाई नाली की सफाई सुनिश्चित की जाए. थानाध्यक्ष ने शांति समिति के सदस्यों से आग्रह किया कि वे नगर के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे गणेश पूजा स्थलों पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें. साथ ही साथ उन्होंने आग्रह किया कि इस आयोजन में डीजे का प्रयोग नहीं होगा. मूर्ति रखने का थाना से अनुज्ञप्ति प्राप्त करें तथा पूजन और विसर्जन का समय सुनिश्चित करें. इस अवसर पर शांति समिति के वरीय सदस्य फजल अली, राजीव रंजन राजू, देवेंद्र गुप्ता, सैयद माज अर्फी, मुन्ना प्रधान , कृष्ण जी, दयानंद प्रसाद, मो. कलीम, विजय सोनी, सलीम सिद्दीकी पिंकू, डॉ असगर अली, संजय सोनी,संतोष राउत, अभिषेक कुमार गोविंदा, संदीप कुमार गुप्ता, श्याम कुमार ,दीपक कुमार, मुरारी कुमार, राजन जी, कन्हैया जी सोनी, संजय कुमार, कार्तिकेय आनंद समेत नगर थाना कर्मी उपस्थित थे.