परवेज अख्तर/सिवान: बिजली विभाग के लाख कोशिश के बाद भी बिजली चोरी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. उपभोक्ता बिजली चोरी मीटर से छेड़छाड़ करके धड़ल्ले से कर रहे हैं. महाराजगंज प्रखंड के कई गांवों में जांच अभियान चलाया गया तो अलग-अलग जगहों से 11 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया. इन उपभोक्ताओं के खिलाफ स्थानीय थाने मे केस दर्ज कराया गया. इस संबंध मे बिजली विभाग के जेई आशीष रंजन ने बताया कि सहायक विद्युत अभियंता शकील अहमद के आदेश पर क्षेत्र के आकिल टोला, आकाशी मोड़, बंगरा व जिगरहवा गांव मे जांच अभियान चलाया गया.इस दौरान महाराजगंज थाना क्षेत्र के आकाशी मोड़ निवासी तैयब मियां के पुत्र मोहम्मद सफी ने एक किलोवाट का कनेक्शन लिया है, लेकिन मीटर मे छेड़छाड़ कर चोरी करते पकड़ा गया.
जिसपर विभाग का 42112 रुपये का बिजली चोरी करने का आरोप लगाया गया है. इसी तरह आकिल टोला गांव निवासी अशोक प्रसाद के पुत्र विजय कुमार प्रसाद के विरुद्ध 53292 रुपये, रामायण मांझी के पुत्र कौशल किशोर मांझी पर 37738 रुपये, सत्यनारायण प्रसाद के पुत्र नन्दकिशोर पासवान 45516 रुपये, चन्दिका साह के पुत्र दिलीप कुमार साह पर 53292 रुपये, मोगल राय के पुत्र विरेंद्र राय पर 63354 रुपये, राजरोशन यादव के पुत्र उमाशंकर यादव पर 53292 रुपये, वही दुसरी ओर जिगरहवा गांव निवासी देवराज यादव के पुत्र गनेश यादव पर 45516 रुपये एवं रामवरण यादव के पुत्र विश्वनाथ यादव पर 45516 रुपये और दुरेजी बंगरा गांव निवासी सत्यनारायण महतो के पुत्र चन्द्रदेव महतों पर 40474 रुपये तथा सुदामा महतों पर 21374 रुपये का विद्युत चोरी का मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के 5 लाख 467 का विभाग को राजस्व की क्षति हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.ज्ञात हो कि बिजली विभाग कि टीम को सूचना मिली कि प्रखंड के आकिल टोला,आकाशी मोड़, दुरेजी बंगरा व जिगरहवा गांव में चोरी से बिजली जलाया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद विभाग के टीम ने सभी जगहों पर छापेमारी कर 11 व्यक्ति को चोरी से बिजली जलाते पकड़ा गया.