सिसवन: खेलते समय किशोर पर गिरा बिजली का तार, करंट लगने से मौत

0
current
  • सिसवन गांव की है घटना
  • परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन गांव में शनिवार को बिजली का तार टूटकर एक किशोर पर गिर गया. करंट की चपेट में आने से किशोर की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक स्थानीय गांव निवासी अशोक भगत का 11 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार ऊर्फ भोला है. स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार की दोपहर क़रीब 12 बजे भोला खेलने के लिए घर से निकला हुआ था. तभी गांव के रामशंकर यादव के घर के पास एलटी लाइन का तार टूटकर गिर गया. जिसकी चपेट में आकर भोला गंभीर रूप से झुलस गया. जब तक लोग वहां पहुंचते उसकी मौत हो चुकी थी. घटना के बाद बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही बताते हुए सिसवन-सीवान व सिसवन-रघुनाथपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जाम की वजह से मार्ग पर एक घंटे आवाजाही ठप हो गई थी. सड़क जाम की सूचना पर थाने की पुलिस के अलावे सीओ सतीश कुमार, बीडीओ सूरज सिंह घटना स्थल पहुंचे. जामकर्ताओं से बातचीत कर समझाने का प्रयास किया. बावजूद आक्रोशित जाम हटाने को तैयार नहीं हुये. वे बिजली विभाग के अधिकारियों को स्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों का कहना था कि बिजली विभाग की लापरवाही से ही किशोर की जानें गई हैं. इधर मौके पर पहुंचे स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि रमेश प्रसाद, राजद प्रखंड अध्यक्ष अवधेश चौहान, पैक्स अध्यक्ष मुन्ना यादव, बिनोद गुप्ता और अन्य लोगों के सहयोग से प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया और आक्रोशितों को समझाकर सड़क से जाम हटवाया.