कार्यशाला में संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने का आह्वान

0
persav

परवेज अख्तर/सिवान : संस्थागत प्रसव मृत्यु दर पर विराम लगाने का सबसे आसान तरीका है। यह बातें बीडीओ डॉ. अभय कुमार ने मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रशिक्षण कक्ष में आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सरकार संस्थागत प्रसव की व्यवस्था को बढ़ावा देकर जच्चा-बच्चा को सुरक्षित रखने का उपाय की है। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि संस्थागत प्रसव के लक्ष्य प्राप्ति के लिए हम सभी की टीम भावना से काम करना होगा। उन्होंने कि प्रति माह संस्थागत प्रसव का लक्ष्य 540 है, जबकि 185 ही हुआ है जो लक्ष्य से काफी दूर है। इस अवसर पर मुखिया राजीव सिंह उर्फ़ संजय सिंह, अनिल महतो, पवन सिंह, लालबाबू प्रसाद,कल्याण पदाधिकारी बसंत कुमार सिंह, बीसीओ संतोष रंजन, स्वास्थ्य प्रबंधक गुलाम रब्बानी, प्रभारी सीडीपीओ अभय कुमार, महिला पर्यवेक्षिक नीलम कुमारी एवं रानी सोनी आदि उपस्थित थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali