बसंतपुर: प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की हुई मौत

0

परवेज अख्तर/सिवान: बसंतपुर मुख्यालय के जीवन दीप हेल्थ केयर में रविवार की देर रात प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई. मृतका गोपालगंज जिले के सिधवलिया थानाक्षेत्र के बुचियां कली टोला के शंभु राम की पत्नी माला देवी बताई जाती है. जच्चा-बच्चा की मौत होते ही डॉक्टर व अन्य स्टाफ रविवार की देर रात ही नर्सिंग होम छोड़ कर फरार हो गए. इधर मौत की सूचना मिलते ही मृतका के ससुराल व मायके बसंतपुर थानाक्षेत्र के बरवां कला गांव से परिजन सोमवार की अहले सुबह नर्सिंग होम पर पहुंच डॉक्टर व अन्य कर्मियों को खोजने लगे. उन्हें जब पता चला कि सभी रविवार की देर रात से ही फरार है, तब उनका गुस्सा फूट पड़ा व हंगामा शुरू कर दिया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. इसी दौरान कुछ शरारती तत्त्वों ने एनएच 227 ए को नर्सिंग होम के सामने जाम करने के लिए आक्रोशित परिजनों व अन्य को उकसा दिया. उसके बाद सभी सड़क पर आ कर हंगामा करने लगे. तभी सूचना मिलते ही बसंतपुर थाने के एएसआई शैलेन्द्र कुमार राय व जितेंद्र राम दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए. उसके बाद पुलिस ने सड़क पर उतरे आक्रोशित लोगों को अपनी सूझबूझ से शांत कराते हुए लगभग 15 से 20 मिनट में ही जाम हटवा दिया. जच्चा-बच्चा की मौत होने का गुस्सा आक्रोशित लोगों में इतना था कि सभी सड़क से हटने के बाद नर्सिंग होम पर हंगामा करने लगे. मृतका के परिजनों ने डॉक्टर की लापरवाही से जच्चा-बच्चा की मौत होने का आरोप लगाने लगे. सोमवार की सुबह से शुरू हुए हंगामे को स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सुलह कराया. उसके बाद परिजन शव लेकर चले गए.