परवेज अख्तर/सिवान : शराब की बिक्री करने वाले पर कार्रवाई नहीं करने और शिकायत करने वाले की पिटाई करने से आक्रोशित ओपी क्षेत्र के बड़ी लकड़ी के ग्रामीणों ने ओपी में जमकर हंगामा किया। इस दौरान हाथों में लाठी डंडा, लकड़ी लेकर आए लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और ओपी में रखी कुर्सियों को तोड़ दिया। मंगलवार को करीब 10 बजे सैकड़ों की संख्या में बड़ी लकड़ी गांव के पुरुष एवं महिलाओं ने हाथ में झाड़ू डंडा आदि लिए थाने का घेराव का दिया तथा प्रदर्शन करने लगे। इससे वहां अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया था। ग्रामीणों के आक्रोश देख पुलिस घंटों कमरे में दुबके रहे। ग्रामीणों का कहना था कि एसआई अनिल कुमार सिंह और होमगार्ड जवान हरिकिशोर राय शराब धंधेबाज पप्पू और उसकी पत्नी से मिलकर शराब की बिक्री और रुपया गांव में शराब की बिक्री करवाते हैं और विरोध करने पर हम लोगों के साथ मारपीट और झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हैं। उग्र लोगों का कहना था जब तक वरीय अधिकारी और वरीय पदाधिकारियों द्वारा इन दोनों को निलंबित करने का आश्वासन नहीं देते हैं और ना ही पहुंचते हैं तब तक विरोध प्रदर्शन हंगामा जारी रहेगा। दो घंटे बाद पहुंचे मुखिया संघ अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, वार्ड संघ अध्यक्ष और किशोर जाधव, संजय मिश्रा, मुखिया जोगिंदर यादव ओपी पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर शांत कराने की कोशिश की लेकिन मानने को तैयार नहीं थे। इसकी सूचना मिलते ही महाराजगंज एसडीओ मंजीत कुमार, डीएसपी संजय कुमार सिंह, बसंतपुर थानाध्यक्ष उदय कुमार, ओपी प्रभारी रवींद्रपाल, पुलिस इंस्पेक्टर अकील अहमद और सिवान महिला पुलिस के जवान पहुंचे और लोगों को कार्रवाई के आश्वासन देकर शांत कराया। बड़ी लकड़ी निवासी के ग्रामीणों ने बताया कि हीरालाल महतो उर्फ़ चैतू महतो द्वारा पप्पू बांसफोर को शराब बिक्री नहीं करने को कहा था। जब पप्पू नहीं माना तो इसकी शिकायत उन्होंने थाने में की। जिससे नाराज होकर शराब धंधेबाज से मिलीभगत कर जमादार एसआई अनिल कुमार सिंह और होमगार्ड के जवान ने हीरालाल महतो को सोमवार की रात्रि करीब सात बजे पीट दिया। उसे इलाज के लिए नबीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था। इस घटना से नाराज चल रहे लोगों का आखिरकार गुस्सा फूट गया लोगों ने प्रदर्शन किय।
शराब बिक्री के खिलाफ ग्रामीणों ने ओपी में की तोड़फोड़
विज्ञापन