सिवान: किसानों के सवाल पर एक दिवसीय धरना : किसान महासभा

0
dharna

परवेज अख्तर/सिवान: अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले किसानों के सवाल पर गंडक परियोजना सीवान जिला मुख्यालय पर मंगलवार को धरना के माध्यम से विभिन्न मांग किया गया कि सीवान को सूखाग्रस्त घोषित किया जाए, सभी किसानों को 30 हजार रुपये एकड़ के हिसाब मौजा दिया जाए, नहरों की सफाई कर हर खेत तक पानी पहुंचाने की गारंटी किया जाए, बंद पड़े सभी नलकूपों को नि:शुल्क बिजली देकर चालू कराया जाए, यूरिया खाद सरकारी मूल्यों पर नियत समय पर भरपूर मात्रा में किसानों को उपलब्ध कराया जाए,नहरों के सभी शाखाओं को नए सिरे से सफाई कराने की गारंटी किया जाए, सूखाग्रस्त क्षेत्र में किसानों को सभी तरह का टैक्स माफ किया जाए.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इत्यादि मांग किया गया. धरना की अध्यक्षता किसान महासभा के जिला अध्यक्ष शित्तल पासवान ने किया. धरना को संबोधित करने वालों में सिसवन से ब्यास यादव, पचरुखी के कमल देव यादव, पचलखी पंचायत के मुखिया व किसान नेता रामा जी खरवार, आंदर के राम उधार दूबे, मैरवा से अशोक प्रजापति, हुसैनगंज से शफी अहमद, दरौली के साधु पांडे, गुठनी से रामा जी यादव, रघुनाथपुर से राजेश प्रसाद सहित किसान महासभा के जिला सचिव जय नाथ यादव व किसान के लोकप्रिय नेता पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने संबोधित किया. मौके पर उपस्थित भाकपा माले जिला सचिव हंसनाथ राम, जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा, आंदर सचिव जुगल किशोर ठाकुर द्वारा मौके पर सैकड़ों किसान मौजूद थे.